प्रशिक्षण के नाम पर अधिकारियों ने शिक्षामित्रों को छकाया

Uncategorized

FARRUKHABAD : इंटर पास शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण देने के लिए सोमवार को तीन विकास खण्ड क्षेत्रों से बुलाया गया था। लेकिन डायट से सूची न आ पाने की विभागीय खामी बताकर शिक्षामित्रों को वापस कर दिया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया था कि समस्त इंटर पास शिक्षामित्रों का सोमवार को बढ़पुर बीआरसी केन्द्र पर प्रशिक्षण के लिए काउंसलिंग की जायेगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों को कागजों सहित स्वयं मौजूद रहना पड़ेगा। बढ़पुर, राजेपुर व कमालगंज तीनो ब्लाकों में शिक्षामित्रों की संख्या कम देखते हुए कुल 70 लोगों को एक साथ ही काउंसलिंग के लिए सोमवार को बुलाया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

तीनों ब्लाकों से शिक्षामित्र आकर जब बीआरसी केन्द्र पर इकट्ठे हो गये तो उनसे बीआरसी कार्यालय पर लिपिकों ने सूचना दी कि उन लोगों की कोई भी लिस्ट डायट रजलामई से नहीं भेजी गयी है। जिससे विभागीय खामी के चलते उनकी काउंसलिंग नहीं की जा सकेगी। फिलहाल शिक्षामित्रों को अगले दिन आने की बात कहकर खूब छकाया गया।