अधिकारियों का बीएलओ केन्द्रों पर छापा, 6 नम्बर फार्मों का मिला टोटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बनाये गये केन्द्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कई जगह निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अधिकांश बीएलओ ने अधिकारियों से 6 नम्बर फार्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने की शिकायत की।

एडीएम आलोक कुमार व नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने कमालगंज प्राथमिक विद्यालय के अलावा प्राथमिक विद्यालय रजीपुर, प्राथमिक विद्यालय अलीदादपुर का निरीक्षण किया। अधिकतर विद्यालयों में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने वाले 6 नम्बर फार्मों की कमी मिली।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मौके पर मिले बीएलओ ने सीएम व एडीएम से शिकायत की कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में तहसील से 6 नम्बर फार्म नहीं दिये जा रहे हैं। उल्टा तहसील के लिपिक फार्म की फोटो कापी कराकर ले जाने की बात कह रहे हैं। अधिकारियों ने बीएलओ को इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़ का भी निरीक्षण किया।cm - adm1

नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने जेएनआई को बताया कि निरीक्षण के दौरान 6 नम्बर फार्मों का टोटा मिला। निर्वाचन आयोग ने पर्याप्त मात्रा में 6 नम्बर फार्म तहसील को उपलब्ध करा दिये थे। लेकिन कर्मचारियों ने फार्म बीएलओ को नहीं दिये। तहसीलदार को इस सम्बंध में हिदायत दी गयी। जिसके बाद फार्म काफी जगहों पर उपलब्ध भी करा दिये गये और आगे के लिए 6 नम्बर फार्म पर्याप्त मात्रा में देने के निर्देश दिये गये हैं।