कानपुर रैली में बोले नरेंद्र मोदी, कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर

Uncategorized

modi-in-kanpur2कानपुर: नरेंद्र मोदी ने कानपुर में रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कानपुर रैली ने मुझे जीत लिया है, मैं आप लोगों की तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, जनता यूपीए पर गुस्सा दिखा रही है। अगर आपको अपने बच्चों के प्रति प्यार है और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहते है, तो जिन्होंने आपको तबाह किया, उन्हें अपने बेटों को तबाह करने का हक नहीं दें।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई बढ़ती जा रही है और दुख की बात है कि देश के प्रधानमंत्री ने महंगाई नहीं रोक पाने के लिए एक शब्द भी बोला। मैडम सोनिया भी महंगाई कम न कर पाने के लिए एक बार भी दुख नहीं जताया है… क्या उनके शहजादे ने भी महंगाई पर दो शब्द बोले हैं… उनका अहंकार सातवें आसमान पर है। वे अपने अहंकार में जी रहे हैं। उन्हें जनता की परवाह नहीं है। क्या आपको ऐसे लोगों की परवाह करनी चाहिए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मोदी ने यूपीए के सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी सरकार को बचाने वाले दल भी उतने ही गुनाहगार हैं। वे संसद में भाषण कुछ और करते हैं और पिछले दरवाजे से ऐसी सरकार को बचाते हैं। ये सहयोगी दल कांग्रेस के पाप छुपाते हैं। कानपुर से आज आवाज उठनी चाहिए और कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लगना चाहिए। 60 साल से देश सुराज्य के लिए इंतजार कर रहा है।

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था ऐसी है कि पिछले एक वर्ष में 5 हजार से अधिक निर्दोष लोगों की हत्या हुई है, फिर भी यूपी सरकार अपनी वोट बैंक की राजनीति में खेल खेलती रहती है। इन दिनों जिन पर आतंकवाद के गंभीर आरोप लगे हैं, ऐसे लोगों को जेल से छुड़वाने की तैयारियां हो रही हैं। वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।

मोदी ने कहा कि यूपी का कोई जिला ऐसा नहीं होगा, कोई तहसील ऐसी नहीं होगी, जिसके लोग मेरे गुजरात में न रहते हों। यदि यूपी का विकास हुआ होता, तो यूं लोगों को अपना घर न छोड़ना पड़ता। रोजी-रोटी के लिए सैकड़ों मील दूर गुजरात तक जाना पड़ता है। आजादी के इतने सालों बाद भी इसी तरह की जिंदगी जीने को मजबूर हैं कि आखिर भरोसा करें तो किस पर करें। सपा-बसपा-कांग्रेस की तिकड़ी ने यूपी की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया। इस तिकड़ी के ग्रहण से यूपी को मुक्त कराना है। मोदी ने कहा, दूसरे बात करते हैं कि नरेंद्र मोदी ने क्या किया, गुजरात में क्या किया, तो बता दूं कि गुजरात की जनता ने तो मुझे 2012 में डिसटिंक्शन से पास कर दिया है।

कोयला घोटाले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि दिल्ली में कोयले की राख कानपुर पर भी छाई है। कानपुर में जो पोल्यूशन है, वह दिल्ली के कोयले की राख का है। भारत सरकार का अफसर कह रहा है कि मैं मुजरिम हूं, तो नंबर एक मुजरिम प्रधानमंत्री हैं। किसी भी प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द पहले सुने हैं क्या… यह कैसी सरकार है। सुप्रीम कोर्ट में सरकार कह रही है कि कोयले से जुड़ी फाइलें खो गई हैं, फाइलें ही नहीं, यह पूरी सरकार ही खो गई है।