FARRUKHABAD : घर के बाहर लेटे डेढ़ वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पिता ने अपने बड़े भाई और भाभी पर जमीन हड़पने को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल भाई, भाभी घर से फरार बताये गये हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मासूम की मौत साँस अवरुद्ध होना बताई जा रही है.
ये दर्दनाक घटना थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम खेरे नगला में हुई जहां रामतीर्थ बाथम का डेढ़ वर्षीय पुत्र अनिल अपने घर के बाहर लेटा था। पिता रामतीर्थ ने बताया कि वह घर से किसी काम के लिए बाहर गया था। उसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसके पुत्र की मौत हो गयी है। रामतीर्थ ने अपने बड़े भाई फूलसिंह व उसकी पत्नी सिंगारादेवी पर अनिल की हत्या करने का आरोप लगाया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मृतक के पिता रामतीर्थ बाथम ने बताया कि वह चार भाई हैं। जिसमें सबसे बड़ा कलक्टर, फूलसिंह, सर्वेश व रामतीर्थ क्रमानुसार हैं। कलेक्टर व सर्वेश का विवाह नहीं हुआ था। जिससे वह अपने सबसे छोटे भाई रामतीर्थ के पास ही रहते थे। बड़े भाई फूलसिंह अपनी पत्नी सिंगारादेवी के साथ अलग रहते थे।
कलेक्टर व सर्वेश की जमीन की देखरेख भाईयों के साथ रामतीर्थ करता था। यह बात फूलसिंह को हजम नहीं हो रही थी। रामतीर्थ ने आरोप लगाया कि बड़ा भाई फूलसिंह कई बार उसके साथ मारपीट भी कर चुका था। रामतीर्थ ने कहा कि फूलसिंह व उसकी पत्नी सिंगारादेवी ने ही उसके मासूम बेटे अनिल की हत्या की है।
सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस हत्या किये जाने की बात से इंकार करती नजर आ रही है।
शव का पोस्टमार्टम डॉ एस पी सिंह कुशवाहा ने किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौत की बजह साँस अवरुद्ध होना बताई गई है. इससे यह प्रतीत होता है कि अनिल के मुह पर कोई चीज रखकर साँस अवरुद्ध की गई है.