बसपा के अन्नदाता सम्मान समारोह में अंटू ने विधानसभा चुनाव के लिए ठोकी ताल

Uncategorized

FARRUKHABAD : बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी जयवीर सिंह के अन्नदाता सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री अनंत कुमार मिश्रा अंटू ने 2017 को ध्यान में रखते हुए जमकर ठाकुरों और ब्राह्मणों पर अपने तीर छोड़े। उन्होंने हर तरह से बिरादरी को बसपा में समेटने की कोशिश की।ANTU MISHRA - NAGENDRA RATHAUR - JAYVEER SINGH

जयवीर सिंह ने नेकपुर स्थित एक मैदान में अन्नदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों का ठाकुर जयवीर सिंह व उनके पुत्रों ने पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान मंच पर मौजूद पूर्व सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री अनंत कुमार मिश्रा अंटू ने बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील के साथ-साथ अपना भी हक जनता पर जता दिया। उन्होंने कहा कि पिछले शासनकाल में वह संगठन के कामों की बजह से अधिक समय जिले को नहीं दे पाये। जिससे उन्हें बेहद कष्ट हुआ। आगामी चुनाव से पूर्व वह जिले में पूरा समय देने का प्रयास करेंगे। क्योंकि फर्रुखाबाद ही उनकी कर्मभूमि होगी। उन्होंने ठाकुरों से एकजुट होकर जयवीर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

अंटू मिश्रा ने कहा कि जैसा कि बसपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के लिए लोगों ने हवा उड़ाई है कि अगर किसी पार्टी से दूसरा ठाकुर प्रत्याशी उतर गया तो ठाकुर वोट दो हिस्सों में चला जायेगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है। ठाकुर वोट प्रत्याशी के साथ में है। बताते चलें कि अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से अंटू मिश्रा को पहले ही प्रभारी बनाया जा चुका है। इसलिए अंटू किसी भी बसपा की मीटिंग में अपने चुनाव का सुर्रा छोड़ना नहीं भूलते।ANNADATA SAMMAN

प्रत्याशी जयवीर सिंह ने कहा कि आज देश में दशहरे का त्यौहार मनाया जा रहा है। जिस तरह ठाकुरों के वंशज भगवान श्री राम ने अयोध्या से निकलकर वनवास के समय जंगल में रहने वाले दबे कुचले शोषित समाज की सेना तैयार की थी उसी तरह से बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाज के दबे कुचले लोगों को ऊपर उठने का मौका संगठन के माध्यम से दिया है। उन्होंने सभा में आये बिरादरी के लोगों से अपील की कि उनका भविष्य बहुजन समाज पार्टी में ही निहित है। इस दौरान पूर्व मंत्री ने अपने पुत्रों के साथ सैकड़ों बिरादरी के वयोवृद्व लोगों को पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।jayveer singh

इस दौरान बसपा कोआर्डीनेटर नरेन्द्र कुशवाह, पूर्व विधायक महरम सिंह, सतीश जाटव, राहुल राठौर, महेश पाल, नरेन्द्र राजपूत, महावीर सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

महेश राठौर के न पहुंचने से चर्चायें रहीं तेज
अन्नदाता सम्मान समारोह में पहुंचे ठाकुर विरादरी के लोगों और ठाकुर नेताओं ने जहां संगठन को बल देने और राजनीति में ठाकुरों और ब्राह्मणों की अहम भूमिका पर विचार विमर्श किया और लम्बे चौड़े भाषण भी दिये। लेकिन भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी महेश राठौर के न पहुंचने से चर्चायें व कानाफूसी तेज रही। विदित है कि आला कमान ने विधानसभा भोजपुर से नागेन्द्र राठौर को पहले ही प्रभारी घोषित कर दिया था। जिससे नागेन्द्र राठौर का भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है।