गंगा जमुनी तहजीव: डीएम एसपी ने वरमदेव की पूजा के बाद मजार पर चढ़ाई चादर

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कमालगंज थाने के सामने हर वर्ष की भांति रामलीला के दूसरे दिन भरत मिलाप का आयोजन किया गया। भरत मिलाप के आयोजन के दिन ही बाबा कमाल खां की मजार पर उर्स का आयोजन होता है। दोनो संयुक्त आयोजनों में जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने एक साथ पहुंचकर पहले भरत मिलाप में वरम देव की पूजा अर्चना की, उसके बाद बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर मन्नत मांगी।dm sp varamdev poojan

जनपद की गंगा जमुनी तहजीब की एक झलक में पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित भरत मिलाप के मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ के साथ थाने में खड़े वरमदेव की पूजा अर्चना की। उसके बाद कमेटी के लोगों ने डीएम, एसपी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।DM PAWAN KUMAR - SP JOGENDRA KUMAR - CM PRABHUNATH
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]bharat milap
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक थाने के बाहर स्थित कमाल खां बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे। डीएम एसपी ने बड़ी ही तहजीब से चादर चढ़ाकर मन्नत मांगी। कब्बालों ने नातिया कलाम पढ़कर मजार पर चादर चढ़वायी।DM PAWAN KUMAR - SP JOGENDRA KUMAR - CM PRABHUNATH co yogendra kumar
इसके बाद पुनः जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार भरत मिलाप में होने वाली आरती में भाग लेने के लिए गये। इस मौके पर भारी फोर्स के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।kamal baba majar copy