सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण,सफाई कर्मियों का वेतन रोका

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) :  मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो सफाई कर्मियों का काम न करने को लेकर वेतन रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये।  इस दौरान साफ सफाई, टूटे हुये फर्नीचर, लाइट, स्टोर रूम, सूचना डा0 का नाम, उसका कार्य कमरे के बाहर लिखा होने को लेकर अस्पताल कर्मचारियों को कडी फटकार लगाई।cmo rakesh kumar2 copy

19 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक प्रमुख सचिव के दौरे को लेकर गुरूवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डा0 अखिलेश अग्रवाल को उनके कार्य में कमी को लेकर कडी फटकार लगाई, वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था, टूटे हुये फर्नीचर, लाइट, स्टोर रूम आदि में कमियों को सुधारने को लेकर कडे निर्देश दिये। वहीं चिकित्सक कक्ष के बाहर डाक्टर का नाम तथा उसका कार्य कमरे के बाहर लिखबाने के निर्देश दिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सफाई कर्मचारी रमेश व छोटेलाल का काम न करने पर वेतन रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने टीकाकरण कक्ष में पूरी मात्रा में दवाईयां रखने के भी निर्देश दिये और कहा कि अगर कोई कमी पाई गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्रवाई्र की जायेगी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ डा0 राजीव शाक्य, डा0 योगेश निगम, मुरारी यादव, सुशील गुप्ता आदि लोग मौजद रहे।