कोटेदार नवीनीकरण फार्मों के नाम पर कर रहा अवैध वसूली

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में इन दिनों राशनकार्ड बनवाने के लिए कोटेदारों को फार्म उपलब्ध कराये गये हैं। जिनको लेकर कोटेदारों की पौबारह है। फार्म देने के नाम पर हजारों रुपये की अवैध वसूली ग्रामीणों से की जा रही है।rashan card1

मामला तब प्रकाश में आया जब फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बिजाधरपुर के कोटेदार द्वारा राशन नवीनीकरण फार्म के नाम पर अवैध वसूली की जानकारी हुई। पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक की वसूली प्रति फार्म के हिसाब से की गयी। कायदे कानून के कम जानकार ग्रामीणों ने पूरी तरीके से कोटेदार पर भरोसा करके शुल्क को सरकारी मानकर उसे बड़े इत्मीनान से दे दिया। लेकिन आला अधिकारी इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ बने रहे। जनपद के अन्य कई ग्रामों से भी राशन कार्ड नवीनीकरण फार्मों के नाम पर धड़ल्ले से अवैध वसूली का खेल चल रहा है।

वैसे भी कोटेदारों की ईमानदारी पर शक करने की कोई गुंजाइस नहीं बचती। बगैर विभागीय उच्चाधिकारियों की इशारे पर ये खेल चलने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। पहले तो राशन कोटेदार राशन देने में घटतौली, कई कई महीनों का राशन कालाबाजारी में बेच लेते हैं। कार्यवाही के नाम पर विभाग सिर्फ जनता को आश्वासन ही देता है। अगर मीडिया के जरिये मामला प्रकाश में आया तो अपनी शाक बचाने के लिए अधिकारी महज कुछ समय के लिए कोटेदार को निलंबित कर देते हैं और पुनः कुछ समय बाद उसे जेब गरम कर कालाबाजारी करने का मौका दे दिया जाता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने जेएनआई को बताया कि कोटेदार ने अगर अवैध वसूली की है तो सम्बंधित निरीक्षक के द्वारा कोटेदार की जांच करायी जायेगी और ग्रामीणों के लिए हुए पैसे वापस होंगे। राशन के फार्म पर किसी तरह की वसूली अवैध है और अगर कोई कोटेदार वसूली करता है तो उसकी शिकायत तत्काल जिला पूर्ति कार्यालय में करें।