अवैध कोचिंग सेन्टरों को शिक्षा अधिकारी दे रहे संरक्षण

Uncategorized

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर में बिना रजिस्ट्रेशन चलने वाले अवैध कोचिंग सेंटरों पर कार्यवाही न होने से शिक्षा अधिकारियों पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन अवैध कोचिंग सेन्टर चलाने वालों के खिलाफ कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आज तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोचिंग सेन्टरों पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया। जिससे यह प्रतीत होता है कि अधिकारी इस गोरख धन्धे को संरक्षण दिये हुए हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सरकारी शिक्षकों द्वारा जनपद में धड़ल्ले से कोचिंग सेन्टर चलाये जा रहे हैं जबकि क्लास में पढ़ाने में यह शिक्षक रुचि नहीं लेते। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि 26 अक्टूबर तक बिना रजिस्ट्रेशन चलने वाले कोचिंग सेन्टर बंद न किये गये तो 27 अक्टूबर को अवैध कोचिंग सेन्टरों की लिस्ट प्रशासन को देकर आंदोलन कर सड़कों पर उतरेंगे। इस दौरान तहसील संयोजक आलोक दुबे के अलावा अन्य कई परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।