सेना भर्ती के लिए व्यवस्था दुरुस्त करने को डीएम ने बुलायी बैठक

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते दिनों सेना में भर्ती के लिए आये जवानों द्वारा अव्यवस्थाओं को लेकर हुए हंगामें व तोड़फोड़ को देखते हुए अब होने वाली भर्ती के लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है। 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जाट रेजीमेंट में होने वाली भर्ती के लिए जिलाधिकारी ने सभा में अधीनस्थों को निर्देश दिये।dm pawan kumar2

जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि 21 अक्टूबर से जाट रेजीमेंट सेन्टर पर सेना भर्ती के लिए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी फिर जुटने लगेंगे। 22 अक्टूबर को सबसे अधिक भीड़ आने की संभावना है। 21 से 22 अक्टूबर के बीच भर्ती में बिहार, दिल्ली, फरीदाबाद, चंड़ीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशासन को अभी से ही तैयारियों में जुट जाना चाहिए। भर्ती के दिनों में सतर्क रहना है। 21 अक्टूबर को ट्रेडमैन, 23 से 25 तक सोल्जर, 26 को स्पीडमैन आदि की भर्ती की जायेगी। जिसमें राजपूत, जाट, गुज्जर, बंगाली, ब्राह्मण आदि को मौका दिया जायेगा। पूरे दिनों में कुल 9000 युवाओं की नई भर्ती होनी है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि भर्ती में आने वाले युवक सिखलाइट रेजीमेंट के दरवाजे से प्रवेश करेंगे और करिअप्पा गेट से बाहर निकलेंगे। प्रवेश एवं निकास द्वार पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था की जाएगी।

नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने बताया कि भर्ती के लिये बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को ठहराने के लिये फतेहगढ़ में राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, डीएन डिग्री कालेज व म्यूनिस्पल इंटर कालेज में व्यवस्था की जायेगी। बैठक में एडीएम आलोक सिंह, एसडीएम सदर राकेश पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी आदि मौजूद रहे।