कन्या विद्याधन की धनराशि घटाने की तैयारी

Uncategorized

kanya vidya dhanलखनऊ: राज्य सरकार कन्या विद्याधन योजना की प्रोत्साहन राशि 30 हजार से घटाकर 20 हजार रुपये करने की तैयारी में है। सरकार ज्यादा से ज्यादा को लाभ पहुंचाने के मकसद से सरकार यह कदम उठाने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसपर काफी हद तक सहमति बन चुकी है और जल्द ही आदेश जारी किया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि शासन स्तर पर इस संबंध में उच्चाधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी। इसमें जिलों से कन्या विद्याधन योजना की प्रोत्साहन राशि की मांग पर चर्चा की गई। बजट के अभाव में सभी पात्र छात्राओं को कन्या विद्याधन नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा विचार-विमर्श के दौरान तय किया गया कि प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये कम कर दी जाए, जिससे योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्राओं को मिल सके।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सूत्रों का कहना है कि इस पर सहमति बन गई है। इसकी पुष्टि विभाग के एक अधिकारी भी करते हैं। वह कहते हैं कि राज्य सरकार की मंशा और अधिक छात्राओं को कन्या विद्याधन देने की है। इसके लिए प्रोत्साहन राशि कम किया जा रहा है। कन्या विद्याधन की पात्रता के तहत अभिभावक की तय आय सीमा भी बढ़ाने पर विचार हो रहा है। कन्या विद्याधन के लिए इंटर पास उन छात्राओं को पात्र माना गया है जिनके अभिभावकों की सालाना आय 35 हजार रुपये है। वर्ष 2013-14 में इसके लिए 1 लाख 35 हजार 519 छात्राओं को चिह्नित किया गया।

446.35 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी की गई। इसके बाद भी योजना का लाभ सभी छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है। जिलों से इसके लिए लगातार बजट की मांग की जा रही है।