FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में हुए तहसील सदर में तहसील दिवस में विभिन्न विभागों की कुल 132 शिकायती पत्र आये। जिनमें 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों को सम्बंधित विभागाध्यक्षों को अग्रसारित कर दिये गये।
तहसील सदर में जिलाधिकारी की मौजूदगी के कारण सुबह से ही फरियादियों की काफी भड़ रही। डीएम व अधीनस्थ अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकांश प्रार्थनापत्रों को मौके पर ही निबटाने का प्रयास किया। तहसील दिवस में वैसे तो सैकड़ों की संख्या में फरियादी जुटे। लेकिन 132 शिकायतों को इंटरनेट पर दर्ज किया गया। जिनमें 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। निस्तारित आवेदनों में 17 राजस्व से सम्बंधित व 1 चकबंदी विभाग का शामिल है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस मौके पर जिलाधिकारी पवन कुमार के अलावा पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।