राशनकार्ड आन लाइन करने को मुहिम शुरू, एकाउंट नम्बर न देने वालों को देना होगा घोषणा पत्र

Uncategorized

FARRUKHABAD : शासन के निर्देशों के बाद जनपद में भी राशनकार्डों के डाटा आन लाइन करने की मुहिम शुरू कर दी गयी है। जिसके लिए जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में राशन विक्रेताओं की बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।dm pawan kumar2

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि शासन ने राशन प्रणाली में परिवर्तन किया है और जो कार्ड प्रचलित हैं उन्हें निरस्त किया जाना है। जिनका कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए राशन कार्ड के उपभोक्ताओं का समस्त डाटा अब आनलाइन किया जायेगा। इसमें राशन विक्रेताओं को दिनांक 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर चार दिनों में अपनी दुकान से सम्बंधित राशनकार्ड धारकों का विवरण दिये गये प्रपत्रों पर प्राप्त करना होगा।

कार्ड धारकों का मतदाता पहचान पत्र और बैंक एकाउंट नम्बर भी प्राप्त करना होगा। फोटोकापी के साथ-साथ उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर भी लेने के निर्देश दिये गये हैं। जिन उपभोक्ताओं के पास बैंक एकाउंट नम्बर नहीं हैं उन पर घोषणापत्र भरवाया जायेगा। सभी डाटा कम्प्यूटर पर फीड करके आन लाइन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा और मोहल्लों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जा चुकी है। राशन विक्रेता उपभोक्ता कार्ड धारकों से उपलब्ध विवरण उन्हें दे दें। वे सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर प्राप्त कार्डों के आवेदन प्रपत्रों को जिला पूर्ति अधिकारी को प्रदत्त कर देंगे। जिससे कि शीघ्रता शीघ्र नवीन राशनकार्ड के निर्गमन का कार्य प्रारंभ हो सके।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

डीएम पवन कुमार ने कहा कि यदि गांव क्षेत्र में कोई कठिनाई इस कार्य को पूर्ण करने में दिखायी देती है तो क्षेत्र के उपजिलाधिकारी को सूचित करें। वे कठिनाई का हल मौके पर जाकर स्वयं करेंगे। सभी के पास जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी का मोबाइल नम्बर उपलब्ध हो। उस पर सम्पर्क करके भी समस्या का निदान करायें। लेकिन हर हाल में चार दिनों में कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीएम अमृतपुर व सदर के अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।