चुनाव में एसडीएम, तहसीलदार दागी व लेखपाल निलंबित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव को मखौल बनाने वाले अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है| राज्य निर्वाचन आयोग ने एसडीएम व तहसीलदार को दागी घोषित कर लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया है|

निर्वाचन आयोग के कहर से प्रशासनिक अधिकारियों में जबर्दस्त हडकंप मच गया है| आयोग ने तहसील अम्रतपुर के तत्कालीन एसडीएम रामबहादुर वर्मा तथा तहसीलदार अशोक कुमार चन्दौल के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्ट करने तथा लेखपाल राजेश मिश्रा को निलंबित करने का फरमान जारी किया है| चुनाव प्रक्रिया के दौरान अवकाश पर जाने वाले एसडीएम श्री वर्मा के स्थान पर नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर को चार्ज दिया गया है|

चुनाव मतदान से पूर्व अमैयापुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि लेखपाल राजेश मिश्रा ने प्रत्याशियों से सांठ-गाँठ कर पड़ोसी जिला हरदोई व शाहजहांपुर के लोगों को मतदाता बना दिया है| ग्रामीणों के बबाल मचाने पर एडीएम डॉ राजाराम ने जब मौके पर जाकर जाँच-पड़ताल की तो वहां ६४ वोट फर्जी पाए गए|

चुनाव आयोग के निर्देश पर फर्जी वोटरों को काटा गया आयोग ने इसी लापरवाही के लिए तहसीलदार व एसडीएम को दोषी मानकर उन्हें सवक सिखाया है| चुनाव में लापरवाही के मामले में एसडीएम सदर व तहसीलदार सदर के विरुद्ध भी प्रतिकूल प्रवष्टि की जा चुकी है| समाज कल्याण अधिकारी आरबी लाल वर्मा आदि अधिकारियों के विरुद्ध शीघ्र ही कार्रवाई होगी|