तहसील दिवस में शराब पीकर आये युवक की धुनाई कर किया चालान

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : अपरजिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर नगर के मोहल्ला चिलांका का एक युवक शराब के नशे में नगरपालिका के खिलाफ एक शिकायत लेकर कुछ महिलाओं के साथ आया था। एसडीएम को उसके मुंह से शराब की गंध लगी। जिस पर उन्होंने उसे डांटा और कोतवाली प्रभारी कुंबरबहादुर को उसे पकड़ लेने का निर्देश दिया। कोतवाली प्रभारी ने उसे तमाचे जड़े और हिरासत में ले लिया।CHILAKA YUVAK

उधर रायपुर खास निवासी धीरसिंह ने गांव के कोटेदार दुर्गेश चन्द्र पर आरोप लगाया कि उसने उसकी पत्नी चन्द्रावती के साथ उस समय छेड़छाड़ की जब वह दो दिन पूर्व राशन लेने गई थी। पत्नी के चिल्लाने पर लोगों ने उसे बचाया। कोटेदार ने राशनकार्ड छीनकर उसमें आग लगा दी। अपर जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच करने का आश्वासन दिया।

गांव बघौना के  प्रधानपति हरवेन्द्र सिंह ने शिकायत की कि गांव के दबंग रूपराम रामशंकरतथा मानसिंह आदि नाली व खड़न्जा का कार्य नहीं होने दे रहे हैं। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। प्रधानपति ने इसी गांव के कोटेदार पर आरोप लगाया कि वह मिड-डे-मिल का राशन नहीं दे रहा है। कोटेदार रमेश चन्द्र जाटव गांव से बाहर चला गया है। तथा गांव के ही दबंग व्यक्ति इन्द्रसेन को कोटे बाँटने की जिम्मेदारी सौंप गया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह,तहसीलदार मनोज जोशी,ईओ पीके श्रीवास्तव,एसडीओ विद्युत एमके कुरील आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। तहसील दिवस में बिजली,राजस्व तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतें आयीं।