Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रमुख सचिव गृह के पद से हटाए गए आरएम श्रीवास्तव

प्रमुख सचिव गृह के पद से हटाए गए आरएम श्रीवास्तव

R M SRIVASTVAलखनऊ। खराब कानून व्यवस्था तथा अयोध्या में विहिप की संकल्प सभा पर प्रतिबंध और सुरक्षा संबंधी बैठक की चिट्ठी का गलत मजमून लिखा पत्र जारी होने के मामले में आज सरकार ने प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव को पद से हटा दिया। इसी प्रकरण में गृह सचिव सर्वेश चंद्र मिश्र को पहले पद से हटाया गया फिर निलंबित कर दिया गया था।

आरएम श्रीवास्तव के स्थान पर अनिल गुप्ता प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह होंगे। मिश्रा को शनिवार को गृह सचिव पद से हटाया गया तथा रविवार को अंतत: निलंबित कर दिया गया था। कयास लगाये जा रहे हैं कि इस मसले को लेकर जिस तरह सरकार की किरकिरी हुई है, उससे कुछ और लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। इसी के तहत आज श्रीवास्तव को विदा कर दिया गया।
https://wordpress-1383782-5117701.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2013/10/R-M-SRIVASTVA.jpg
गौरतलब है कि शनिवार को गृह विभाग द्वारा जारी पत्र में सोमनाथ के तर्ज पर भव्य मंदिर बनाए जाने की बात पर मचे बवाल के बाद सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी थी। इस मसले पर प्रमुख सचिव आरएम श्रीवास्तव ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए शनिवार को ही क्षमा याचना करते हुए कोई भी सजा भुगतने की बात कहकर माहौल को सामान्य करने की कोशिश की। अनुभाग अधिकारी को शनिवार को ही निलंबित किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments