लखनऊ|| समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने चीनी मिलों में गन्ने का पेराई सत्न जल्द शुरू कराने तथा किसानों को गन्ने की कीमत तीन सौ पच्चीस रूपया प्रतिक्विंटल देने की मांग की है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि यदि केन्द्र और राज्य सरकार इससे कम कीमत तय करती हैं तो किसानों का लागत मूल्य भी निकलना मुश्किल है। इस साल राज्य में गन्ना काफी पैदा हुआ है और चीनी
मिलों में पेराई नहीं शुरू हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेराई शुरू नहीं होने से लगता है कि सरकार किसानों को फसल का लागत मूल्य भी नहीं देना चाहती।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक साल में कई बार डीजल के दाम बढाये हैं और राज्य सरकार ने बिजली और परिवहन की दरें बढ़ा दी हैं जिससे खाद, बिजली और पानी सभी की कीमत बढ़ गयी है।
श्री यादव ने कहा कि गन्ना किसानों के साथ केन्द्र और राज्य सरकार पिछले तीन साल से खिलवाड कर रही है। पिछले सत्न में भी केन्द्र सरकार ने 130 और राज्य सरकार ने 170 रूपया प्रति क्विंटल गन्ने की कीमत तय की थी।