लखनऊ: बीटीसी बैच 2010 व 2011 दूसरे व तीसरे सेमेस्टर तथा मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी कर रहे शिक्षकों और शिक्षा मित्रों की पहली, दूसरी, तीसरी व चौथी सेमेस्टर की परीक्षाओं का विधिवत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में जिलों को निर्देश भेज दिया है। परीक्षा 22 से 31 अक्तूबर तक चलेगी।
बीटीसी बैच 2010 व 2011 व मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की 22 अक्तूबर को द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 10 से 12 बजे तक तथा दूसरे प्रश्नपत्र की 23 अक्तूबर को 10 से 12 बजे और तीसरे प्रश्नपत्र की 1 से 3.30 बजे तक होगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीटीसी बैच 2010 व 2011 की तीसरे सेमेस्टर के प्रथम प्रश्नपत्र की 24 अक्तूबर को 10 से 12 बजे तक व दूसरे प्रश्नपत्र की 25 अक्तूबर को 10 से 12 बजे व इसी दिन 1 से 3 बजे तक तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। शिक्षा मित्रों की परीक्षाएं 28 से 31 अक्तूबर तक चलेंगी।