चौरी-चौरा एक्सप्रेस के एसी कोच में गोलीबारी

Uncategorized

लखनऊ|| उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सोमवार त़डके चौरी-चौरा एक्सप्रेस रेलग़ाडी में उस समय ह़डकम्प मच गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने एक वातानुकूलित बोगी में घुसकर एक व्यक्ति और उसके पुत्र को गोली मार दी।

गोलीबारी में पिता की मौत हो गई। घटना मऊ रेलवे स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर पहले इंदारा जंक्शन की है। यहां गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस रेलग़ाडी के रूकते ही अपराधियों ने एसी-3 बोगी में सवार राम सिंह और उनके बेटे यशपाल सिंह को गोली मार दी।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी)-मऊ के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि राम सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि अस्पताल में भर्ती यशपाल की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि गोली मारकर भाग रहे बदमाशों को यशपाल ने घायलावस्था में पक़डने की कोशिश की जिससे एक बदमाश की पिस्तौल बोगी में ही गिर गई, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
कुमार ने कहा कि हमलाकर कौन थे यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पिता-पुत्र गोरखपुर से रेलग़ाडी में सवार हुए थे और उन्हें इलाहाबाद जाना था।