जेपी के समग्र क्रांति की वर्तमान में जरूरत: सर्वोदय मण्डल

Uncategorized

FARRUKHABAD : सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने ओपी सभागार में लोक नायक जयप्रकाश नारायण के 111 वें जन्म दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में विचार रखते हुए सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में जेपी के समग्र क्रांति की जरूरत है। जेपी के विचार वर्तमान समय में ही प्रासंगिक नहीं हैं वल्कि वह देश और समाज के लिए भविष्य में भी प्रासंगिक रहेंगे। आज गांव और गरीब के प्रति भौतिकवादी विकास विनाशकारी साबित हो रहा है। कुटीर और लघु उद्योगों का विलुप्त होना बहुत ही चिंता की बात है।laxman singh

लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि अगले सप्ताह जिले की ही नहीं वरन राष्ट्र स्तर की समस्याओं के समाधान हेतु राज्य व केन्द्र सरकार को ज्ञापन भेजा जायेगा। सबसे दुखद बात लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा राजनीति का पेशेवर बनाया जाना साबित होता है। इसकके लिए जन जागरण एवं युवाओं के आंदोलन की जरूरत है। जिसे नगर व गांव स्तर पर संचालित किया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बैठक की अध्यक्षता यदुनंदनलाल गोस्वामी एवं संचालन गोपालबाबू पुरवार ने किया। गोष्ठी में हेमनरायण पाण्डेय, हरिश्चन्द्र पाठक, राममुरारी शुक्ल, दिवाकरनंद दुबे ने भी विचार व्यक्त किये। रमेशचन्द्र गुप्ता, लक्ष्मण अग्निहोत्री, उमेश पाल सिंह, अनिल कुमार यादव, विजय पाल, राकेश कुमार शाक्य, लेखराज, अनुज कुमार, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, चन्द्रपाल वर्मा, बजरंग बहादुर, संतोष पाण्डेय, गौरव गुप्ता एवं विक्रांत सिन्हां आदि मौजूद रहे।