अखिलेश सरकार में राजा बने वजीर

Uncategorized

raja bhaiyaलखनऊ: मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के बाद सूबे के मुखिया अखिलेश यादव आज अपने कैबिनेट का विस्तार किया। सपा सरकार में प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मंत्रिमंडल में वापसी हो गई है। राज्यपाल ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई।

गौरतलब है कि इस साल मार्च में प्रतापगढ़ के कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक के हत्याकांड के बाद राजा भैया को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। लगातार पांच बार बार से कुंडा विधानसभा से चुनाव ‍जीतने वाले निर्दलीय राजा भैया अखिलेश सरकार में खाद्य रसद तथा कारागार मंत्री थे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिया उल हक के हत्याकांड की सीबीआई जांच में राजा भैया को निर्दोष बताया गया। तभी से कहा जाने लगा था कि राजा भैया को अखिलेश सरकार में जल्दी ही मंत्री बनाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले ही सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आजख खान को राजा भैया से मिलने के लिए उनके घर पर भेजा था।