UPPSC के चार अफसर सस्पेंड

Uncategorized

suspendइलाहबाद: उत्तर प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक कॉलेजों में प्रोफेसर पद पर चयन में हेराफेरी के आरोप में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

उन पर आरोप है कि आयोग की ओर से निर्धारित अर्हता के विपरीत उन्होंने चार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाकर अनुचित लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।

निलंबित होने वाले अधिकारियों में अनुभाग अधिकारी धर्मराज एवं समीक्षा अधिकारी वेद प्रकाश, इन्द्रजीत एवं अजय सिंह शामिल हैं।

इन अधिकारियों पर आरोप है कि प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक कॉलेजों में प्रोफेसर पद के लिए चयन के लिए निर्धारित अर्हता 10 वर्ष नियमित शिक्षण के अनुभव को दरकिनार करके 10 वर्ष गेस्ट फैकेल्टी के तौर पर शिक्षण कार्य करने वाले चार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुला लिया।

गड़बड़ी की शिकायत पर आयोग के ही एक उपसचिव स्तर के अधिकारी को इसकी जांच सौंपने के बाद इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आयोग के सचिव अनिल कुमार यादव ने बताया कि निलंबित किए गए एक अनुभाग अधिकारी और तीनों समीक्षा अधिकारियों को आयोग की ओर से निर्धारित अर्हता की जानकारी थी।

इसके बाद भी उन्होंने मानक की अनदेखी करके अयोग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया। यह कृत्य अनुचित लाभ पहुंचाने वाला है। इस आरोप के कारण इनको निलंबित किया गया है।