KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कमालगंज बीआरसी कार्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत लगाये गये कैम्प में शामिल होने आये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा से राजेपुर सरायमेदा में फर्जी तरीके से मदरसा संचालन की शिकायत की गयी।
राजेपुर सरायमेदा निवासी एनुल हसन ने बीएसए से कहा कि देवरान गढ़िया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक द्वारा राजेपुर सरायमेदा में मदरसा संचालित किया जा रहा है। जिस मदरसे का कोई अता पता नहीं है। कानूनन रूप से एक प्राइमरी शिक्षक दूसरे मदरसे का व्यवस्थापक नहीं हो सकता। लेकिन उनके द्वारा मांगी गयी आरटीआई रिपोर्ट में फर्जी तरीके से मदरसा संचालन का मामला सामने आया है।
शिकायत की जांच एबीएसए सुमित कुमार को भेजी गयी थी। वह जांच में लापरवाही व पक्षपात कर रहे हैं। जिस पर पास में ही बैठे सुमित कुमार से जब बीएसए ने पूछा तो उन्होंने कहा कि नोटिस भेजा गया है, जिसमें दो दिन का समय दिया गया है। दो दिन बाद कार्यवाही की जायेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं एनुल हसन ने कहा कि मदरसा संचालकों ने छात्रवृत्ति इत्यादि में भारी घोटाला किया है। जिसकी जांच की जाय। यदि जांच कर इन पर कार्यवाही नहीं की गयी तो आमरण अनशन करेंगे। फिर भी न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे।