महिलाओं नें एनएम के न बैठने पर अस्पताल में काटा हंगामा

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : सरकारी अस्पताल में तैनात एक एएनएम मंजुल तिवारी के अपने कक्ष में न बैठने से खपा बच्चों का टीकाकरण कराने आयीं लगभग दो दर्जन महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। बाद में दूसरी एएनएम ने घंटों बाद बच्चों का टीकाकरण किया।
आज सुबह अस्पताल खुलते ही श्यामागेट निवासी निर्मला,टहला निवासी सुषमा,लुधइया निवासी रत्नेश कुमारी सहित लगभग बीस महिलाएं अपने बच्चों का टीकाकरण कराने अस्पताल आयीं। लेकिन ड्यूटी पर तैनात एएनएम अपने कक्ष में नहीं मिलीं।teekakaran

काफी देर तक इंतजार करने के बाद जिजौटा की रहने वाली राजकुमारी उनके आवास पर गईं। जहां उन्होंने देखा कि उक्त एएनएम अपने आवास पर डिलेवरी केस देख रही थी। वह लौट आयी तब रमाकान मिश्रा नामक व्यक्ति ने फोन पर सीएमओ से शिकायत की। इसके बाद उसने लखनऊ में बैठे आला अधिकारियों से बात की। कुछ देर बाद एएनएम आयी और अपने कागज लेकर उस कक्ष में पहुंच गई जहां कर्मचारियों की मीटिंग चल रही थी। इसी बीच गुस्साई महिलाएं वहां जा पहुंचीं।

उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया। एएनएम ने सफाई दी कि वह तो मीटिंग में थी। लेकिन महिलाओं ने उसकी बात को गलत ठहरा दिया। लगभग दो बजे के बाद एक अन्य एएनएम ने बच्चों को टीके लगाये। अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस एएनएम के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं। उधर एएनएम ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया।