रामलीला कमेटी मंत्री के घर धमाका, मकान के परखच्चे उड़े, तीन की हालत नाजुक

Uncategorized

FARRUKHABAD : दशहरा और दीवाली का त्यौहार नजदीक आते ही आतिशबाजी बनाने के कारोबार को गति मिल गयी है। गत वर्ष की भांति धमाकों ने भी तेजी पकड़ ली है। गुरुवार को प्रातः हुए तेज धमाके से शहर के बीचोबीच मकान के परखच्चे उड़ गये। पांच लोग घायल हो गये। जिनमें तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिन्हें उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भिजवाया गया है।

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित राजीवगांधी नगर निवासी भारतीय रामलीला कमेटी के मंत्री राजीव गुप्ता के घर में दशहरा के लिए रावण कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले तैयार होने का काम चल रहा था। पुतले में आतिशबाजी लगाने के लिए बारूद व पटाखे बनाये जा रहे थे। उसी दौरान तेज धमाके ने कई किलोमीटर तक लोगों को चौंका दिया। धमाका इतना जबर्दस्त था कि जिस मकान में आतिशबाजी बन रही थी उस मकान की छत का अता पता तक नहीं चला।

पटाखे बना रहे अलीगंज के कलींजर निवासी 27 वर्षीय कश्मीर पुत्र भूमिराज, सुरजीत पुत्र सुरेश जाटव, नगला साहब अलीगंज निवासी राधेश्याम पुत्र भगवान स्वरूप सहित दो महिलायें भी घायल हुईं। गंभीर रूप से घायल तीनो कारीगरों को तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। घायल सुरजीत ने बताया कि वह रामलीला में अतिशबाजी का काम करने के लिए ठेकेदार राधेश्याम के साथ मोहम्मदाबाद आये थे। आतिशबाजी बन रही थी उसी दौरान धमाका हुआ।cm

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, एसडीएम सदर राकेश पटेल मौके पर पहुंचे और घायलों के हालचाल लिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

नगर मजिस्ट्रेट ने दिये आतिशबाजों के जांच के निर्देश
मोहम्मदाबाद में हुई घटना ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासनिक अमले को सकते में डाल दिया। बड़े पैमाने पर हो रही आतिशबाजी निर्माण को नियंत्रित करने के लिए शासन सक्रिय हो गया है। नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने शहर के थाना मऊदरवाजा, शहर कोतवाली व फतेहगढ़ कोतवाली को निर्देश दिये हैं कि दशहरे के लिए तैयार हो रही आतिशबाजी पर पैनी नजर रखें और अमानक तरीके से बन रही आतिशबाजी को रुकवाने का काम करें।bom house1sp