पूर्व प्रेमी ने की थी छात्रा की गला रेतकर हत्या, प्रेमी व साथी गिरफ्तार

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कमालगंज क्षेत्र के ग्राम खुदागंज निवासी राकेश कुमार की 16 वर्षीय पुत्री विनीता की बीते २८ सितम्बर की रात गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी.जिसका पुलिस ने बुधवार को छात्रा के पूर्व प्रेमी को पकड़ कर खुलासा कर दिया.जिसने विनीता के दूसरे युवक से बात करने से नाराज होकर प्रेमी नरेंद्र ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या की थी। पुलिस ने नरेंद्र व उसके दोस्त को जेल भेज दिया है।HATYA ROPEE VINEETA

खुदागंज निवासी बीए की छात्रा विनीता उर्फ लक्ष्मी की 28 सितंबर की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। विनीता के पिता राकेश चिक ने पड़ोसी नरेंद्र व उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने आरोपी नरेंद्र निवासी खुदागंज व उसके दोस्त चंदन पाल निवासी नई बस्ती कमालगंज को बुधवार को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस हिरासत में नरेंद्र ने बताया कि करीब दो वर्ष से उसके व विनीता के बीच प्रेम संबंध थे। उसकी केवल बात होती थी। वह बाहर काम करता था। कुछ दिन पूर्व से विनीता किसी दूसरे युवक से बात करने लगी थी। विनीता पढ़ने जाती थी तो वह उसके साथ पट्टी कतरौली गुमटी तक साथ जाता था। दूसरे युवक से बात करने को लेकर उससे तीन माह पूर्व विवाद भी हुआ था। इस पर विनीता के घर वालों ने उसके घर आकर पिता से अभद्रता कर उसकी बेइज्जती की थी। इसके बाद वह अमृतपुर काम करने चला गया। घटना से 15 दिन पूर्व ही वह घर आया था। विनीता से उसकी बात हुई।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

28 सितंबर की रात कमालगंज प्लेटफार्म पर बैठकर उसने दोस्त चंदन के साथ विनीता को समझाने की योजना बनाई। करीब रात दस बजे वह चंदन के साथ विनीता के घर के पीछे पहुंचा। विनीता घर के दरवाजे से निकलकर वहां आ गई। उसने दूसरे युवक से बात करने से मना किया। इस पर वह बोली कि वह किसी से भी बात करेगी। गुस्से में आकर दोस्त ने उसे पकड़ लिया और उसने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी।