FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने तहसील अमृतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कोटेदारों पर पैनी नजर रखी जाये। यदि कोई कोटेदार राशन वितरण में गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा कि अमृतपुर की समस्त तहसील के कोटेदारों पर पैनी नजर रखी जाये। शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि कोटेदार खाद्यान्न का वितरण करने में कोताही बरत रहे हैं। जिला अधिकारी ने इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वयं क्षेत्र में जाकर राशन वितरण व्यवस्था की जांच करें और खाद्यान्न वितरण में जिन पर्यवेक्षण अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है उनसे भी खाद्यान्न वितरण की रिपोर्ट प्राप्त की जाये।
जिलाधिकारी ने तहसील के वर्ष 2012-13 के दो गांवों तथा वर्ष 2013-14 के तीन ग्रामों में अब तक कितने विकास के कार्य कराये गये हैं उसकी जांच के आदेश भी उपजिलाधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि किराचिन लोहिया गांव में सड़कें बनाने हेतु धन का आवंटन किया जा चुका है। सड़कें बन गई हैं। परन्तु जानकारी में आया है कि अभी एक सड़क पर पानी भरा है। यदि पानी सूख गया हो तो उसे भी पूरा कराया जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
डीएम ने उपजिलाधिकारी को हिदायत दी कि वह परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करें और यह देखें कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है नहीं। शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने आते हैं कि नहीं। जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण सूची हेतु लगाये गये तहसील के बीएलओ की सूची को भी देखा और तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे बीएलओ के कार्य का निरीक्षण करें।
वहीं तहसीलदार श्रीकृष्ण ने जिलाधिकारी के पूछने पर बताया कि कुछ लैपटाप बांटने के लिए अभी शेष रह गये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लैपटापों को तुरंत बटवायें।