डीसीएम व टैंकर की टक्कर में चालक और परिचालक बाल-बाल बचे

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : सडक पर फर्राटा भर रही दो गाडियां अचानक मोड पर उस समय सीधी एक दूसरे से जा टकराईं, जब तेज रफ्तार से दौड रही गाडियो को उनके चालक नियंत्रित नहीं कर सके। सीधी भिडंत में दोनों की गाडियां बडी हद तक क्षतिग्रस्त हो गयी।DCM
गाडी नम्बर एच आर 74 ए 3039 गाडी में भैसें लादकर फर्रुखाबाद की तरफ से कायमगंज होता हुआ अलीगढ़ जा रही थी। गाडी को लियाकत अली पुत्र अमीन निवासी मेवात हरियाणा चला रहा था। वहीं दूसरी गाडी यूपी 82 जे 9256 अलीगंज से दूध लोड करके फर्रुखाबाद की तरफ जा रही थी। कायमगंज के दमदमा मोड पर तेजी से जा रही दोनों गाडियां आमने सामने से टकरा गईं।  टैंकर चालक सत्यभान पुत्र जीवाराम निवासी अमरोली एटा टैंकर को अलीगंज से मुरैठी गांव लिये जा रहा था। घटना की सूचना पर कोतवाल कुंबर बहादुर सिंह पहुंचे तथा वाहनों को सड़के के नीचे खड़ा कराया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]