यात्री गिरा..तीन किमी. तक उलटी चली ट्रेन.

Uncategorized

मुरैना: ऐसा शायद ही पहले कभी सुना होगा कि चलती ट्रेन से गिरे किसी यात्री को तलाशने के लिए ट्रेन उलटे पांव वापस लौटी हो। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना शुक्रवार देर रात मुरैना से ग्वालियर के बीच हुई,जब एक युवक ट्रेन से गिर गया।

इसके बाद लगभग तीन किलोमीटर तक ट्रेन उलटी चली। शुक्र था कि इसी ट्रैक पर आने वाली सदर्न एक्सप्रेस आधा घंटा लेट थी।

क्या हुआ था

हुआ यह था कि ख्वाजा की सराय आगरा निवासी 24 वर्षीय इकबाल झांसी-आगरा पैसेंजर ट्रेन से ग्वालियर से आगरा जा रहा था। ट्रेन में उसके साथ उसका छोटा भाई और कुछ दोस्त भी थे।

रात लगभग दस बजे ट्रेन मुरैना जिले के नूराबद कस्बे की सांक नदी के ऊपर से गुजर रही थी। इस दौरान इकबाल डिब्बे के गेट पर खड़ा था। उसका छोटा भाई भी उसके पीछे था।

अचानक इकबाल का पैर फिसला और वह नीचे गिर पड़ा। इस बात की खबर उसके भाई और साथियों ने ट्रेन के स्टाफ को दी। ट्रेन में यह खबर फैलते ही हड़कंप मच गया।

रेलवे स्टाफ ने इकबाल को ढूंढने के लिए मानवता के नाते ट्रेन को पीछे की और दौड़ा दिया। ट्रेन धीमी गति से चलते हुए करीब तीन किलोमीटर तक पीछे गई। पुल पर ट्रेन रोककर आसपास इकबाल की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद नियमों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को वापस आगरा की ओर रवाना करना पड़ा।

उधर नूराबाद थाने से भी युवक की खोज के लिए पुलिस बल रवाना कर दिया गया। रेलवे से टेलीफोन के माध्यम से हमें एक युवक के गिरने की सूचना मिली। इसके बाद हमने सर्चिग की तो हमें रेलवे के गैंगमैन के साथ युवक घायल हालत में मिल गया।

आरके सोनी,टीआई नूराबाद

गैंगमैन को मिला

छानबीन के दौरान पुलिस को सांक नदी के आगे रेलवे के कुछ गैंगमैन दिखाई दिए। गैंगमैनों को घायल इकबाल मिल गया था। गैंगमन इकबाल को मुरैना पहुंचाने की कोशिश में थे,लेकिन पुलिस के आने के बाद उनकी मुश्किल आसान हो गई।

पुलिस ने घायल इकबाल को मुरैना अस्पताल पहुंचाया। उसके सिर में गंभीर चोटें थी,लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। बाद में इकबाल को आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

एक युवक के गिरने के बाद ट्रेन को वापस ग्वालियर की ओर ले जाया गया था। मानवता के नाते इसमें कोई गलत बात नहीं है। रेलवे कर्मचारियों ने प्रयास किया और एक युवक की जान बच गई।