KAMALGANJ (FARRUKHABAD): स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भले ही बार्ड आया के दबाव में आकर लीपापोती में जुटे हों लेकिन हकीकत कुछ और ही है। मंगलवार को भी बार्ड आया के उपस्थित रजिस्टर का कालम 10:40 बजे तक खाली रहा।
मंगलवार को अपने निर्धारित समय पर कमालगंज स्वास्थ्य केन्द्र 10 बजे खुल गया। सभी चिकित्सक व कर्मचारी अपने अपने काम में जुट गये। लेकिन रोज की भांति बार्ड आया रजनी परिहार अपनी उसी अदा में 10ः40 बजे तक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं पहुंची। इससे तो यही कयास लगाये जा रहे हैं कि उसके आने का इंतजार स्वास्थ्यकेन्द्र प्रशासन करता रहा। हालांकि बाद में रजनी परिहार पहुंची और कुछ देर अस्पताल में रुकने के बाद वापस लौट गयीं। बीते दिन अस्पताल के एमओआईसी मानसिंह ने जेएनआई को बताया था कि बार्ड आया की नाइट ड्यूटी है। यह सवाल तब खड़ा हुआ था जब वह सोमवार को भी निर्धारित समय पर नहीं आयी थी। लेकिन मंगलवार को पुनः बार्ड आया के दिन में पहुंचने की खबर ने एमओआईसी के वयान को विरोधाभाषी कर दिया। फिलहाल बार्ड आया पर कार्यवाही करने से अधिकारी कतरा रहे हैं।