उल्टा पड़ा दांव, 250 पुलिसवाले नपे

Uncategorized

traffic policeअहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस विभाग की व्यवस्था सुधार की कोशिश उस पर ही भारी पड़ गई। साथ ही कई ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी नप गए। ट्रैफिक पुलिस विभाग ने निवासियों के ट्रैफिक संबंधी सुझावों और शिकायतों के लिए तीन फेसबुक पेज बनाए थे।

लेकिन इस पेज पर आने वाली शिकायतों ने पुलिस को ही सकते में डाल दिया। लोगों ने पेज पर पुलिसकर्मियों की ही शिकायत कर डाली।

सबसे पहले 250 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की शिकायत फोटो के साथ कर दी गई। इन शिकायतों में पुलसकर्मियों को यातायात नियम तोड़ते दिखाया गया था।

इसके चलते एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया और उन्हें बाइक से भी हाथ धोना पड़ा। दरअसल उन्होंने ‘नो पार्किंग जोन’ में अपनी गाड़ी पार्क की थी, जिसकी शिकायत लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कर दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इसके अलावा कई पुलिसकर्मियों पर जुर्माना भी लगाया है। उन पर हेलमेट के बिना गाड़ी चलाने और एक गाड़ी पर तीन सवारी के चलते जुर्माना लगा। पिछले एक पखवाड़े में यह कार्रवाई कर दी गई।

अब दे रहे चेतावनी
अब विभाग ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनकर ड्राइविंग करने, नहीं तो जुर्माना देने की चेतावनी दी है। डीसीपी के ऑफिस के बाहर इससे संबंधित एक नोटिस भी लगाया गया है।

डीसीपी का कहना है कि ऑफिसर्स को लोगों के सामने उदाहरण बनना चाहिए कि कानून सबके लिए एक समान है। लोगों की यह प्रतिक्रिया उन्हें प्रोत्साहित करती है। साथ ही बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों पर जुर्माना लगाया है।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में एक प्रभावकारी शख्स की कार को अतिरिक्त आयुक्त (ट्रैफिक) ने चालक के सीट बेल्ट न पहनने के कारण पकड़ लिया था। वह शख्स शहर पुलिस आयुक्त के ऑफिस आया था। बिना किसी रियायत को उसे अपनी गाड़ी लेने के लिए पूरी सरकारी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था।