मुलायम के बाद अब माया को CBI देगी राहत!

Uncategorized

mayawatiनई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई सपा प्रमुख मुलायम सिंह के बाद अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती को राहत देने जा रही है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच को बंद करने का फैसला किया है। सीबीआई जल्द सुप्रीम कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। ये मामला पिछले 9 साल से चल रहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को फटकार भी लगाई थी। दरअसल, कोर्ट ने ताज कॉरिडोर मामले में माया के खिलाफ दोबारा जांच की मांग खारिज कर दी थी। लेकिन सीबीआई ने इस आदेश की आड़ में माया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला ही बंद करने की कोशिश की, जिस पर उसे कोर्ट से कड़ी फटकार मिली।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सुप्रीम कोर्ट ने 8 अगस्त 2013 को माया के खिलाफ ताज कॉरिडोर मामला दोबारा खोलने से इनकार कर दिया था। इसे मायावती को लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा गया था। 9 साल से चल रही जांच का अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया। आखिरकार अब मायावती को सीबीआई से सबसे बड़ी राहत मिलती दिख रही है।

CBI पर सवाल

लेकिन सीबीआई के इस फैसले से उस पर सवाल उठने लाजिमी है। पहले सीबीआई ने मुलायम सिंह को इसी मामले में राहत दी, अब मायावती को भी राहत दी जा रही है। जाहिर है चुनावों के मौसम में ऐसे फैसलों पर सवाल उठेंगे ही। सपा-बसपा दोनों धुर विरोधी दल हैं, लेकिन यूपीए1 और यपीए2 सरकारों को दोनों ने समर्थन दिया है।