नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने चुनाव के बाद ही तीसरे मोर्चे की संभावना की बात कही है। दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम ने कहा कि तीसरे मोर्चे का गठन अभी नहीं हो सकता क्योंकि सीट के बंटवारे को लेकर मतभेद पैदा हो सकते हैं। मुलायम ने आज बाबा गौड़ पाटिल को कर्नाटक का अध्यक्ष घोषित किया। इसके साथ ही सीपी योगेश्वर को पार्टी महासचिव नियुक्त किया। ये दोनों नेता आज ही सपा में शामिल हुए।
उधर, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हम सभी गैर कांग्रेस और गैर बीजेपी दलों सपा, जेडीयू, बीजेडी जैसे दलों से बात कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि अक्तूबर से अंत तक हम ऐसी रणनीति पर सहमत हो जाएं ताकि सांप्रदायिक ताकतें सत्ता से बाहर रहें। वहीं जेडीयू अध्यक्ष शरद पवार ने मुलायम के बयान पर कहा कि तीसरे मोर्चे पर मुलायम सही कह रहे हैं। हम सब आपस में बात कर रहे हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीजेपी ने तीसरे मोर्चे की बात हवा में उड़ाते हुए कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, तीसरे मोर्चे की बात होने लगती है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि चुनाव के बाद ये गठबंधन भरभरा जाता है। उन्हें तीसरे मोर्चे की सच्चाई और इसके नतीजे अच्छी तरह मालूम हैं।