केजरीवाल होंगे दिल्ली में ‘AAP’ के CM उम्मीदवार

Uncategorized

kejarivalनई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है। भले ही बीजेपी-कांग्रेस ने सीएम पद के उम्मीदवार के सवाल पर मौन साध रखा हो, लेकिन आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल पार्टी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया। आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को एक विश्वसनीय चेहरा मिला है। हमारी तरफ से कोई संदेह नहीं है उसमें कोई संशय नहीं है। अरविंद केजरीवाल ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

वहीं अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 15 दिसंबर तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी। इसमें कोई संशय नहीं है। 29 दिसंबर को दिल्ली में स्पेशल असेंबली सेशन बुलाया जाएगा और जनलोकपाल बिल पास कराया जाएगा। अन्ना द्वारा चिन्हित किए गए कानून को बनाया जाएगा। सेशन रामलीला मैदान में बुलाया जाएगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
केजरीवाल ने कहा कि संसद ने अन्ना जी की बातें मानी थीं। पीएम ने चिट्ठी लिखी थी। दो साल हो गए हैं लेकिन कोई काम नहीं हुआ। देश के लोगों को धोखा दिया गया है। लेकिन 29 दिसंबर 2013 को लोगों का सपना पूरा होगा।

कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए केजरावाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस 15 साल से शासन कर रही है और एमसीडी पर पिछले 7 साल से बीजेपी का कब्जा है। लेकिन इन दोनों के पास बताने को कुछ नहीं है कि पैसा कहां खर्च किया गया है।