FARRUKHABAD : एसडीएम सदर राकेश कुमार पटेल व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी के मांगलिक ने शहर के अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों का नवीनीकरण एवं मानकों का निरीक्षण किया। जिससे नर्सिंगहोमों में लगे सेन्टरों पर काफी हड़कंप की स्थिति रही। आवास विकास के आर के हास्पिटल में काफी खामियां देखकर एसडीएम ने सुधर जाने की चेतावनी दी। वहीं फतेहगढ़ के चाइल्ड एवं मेटरनिटी सेन्टर के अल्ट्रासाउण्ड का लाइसेंस निरस्तीकरण के एसडीएम ने आदेश दिये।
सबसे पहले अधिकारियों ने कमालगंज स्थित समीर नर्सिंगहोम का निरीक्षण किया। जिसमें अल्ट्रासाउण्ड मशीन व अभिलेखों को देखा, सही सलामत मिलने पर वह वापस लौट आये। फतेहगढ़ के सूरज अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया। जहां पर डा0 पाठक ने अभिलेखों का निरीक्षण कराया।
सत्या चाइल्ड एण्ड मैटरनिटी सेन्टर पर डा0 विवेक चौरसिया से जब एसडीएम ने अभिलेख दिखाने को कहा तो वह बगलें झांकने लगे बोले कि मशीन ही नहीं चलती तो अभिलेख क्या दिखायें। मौके पर चलती हुई मशीन पकड़े जाने पर एसडीएम ने पूछा तो इतना ही बता दो कि आपके यहां अल्ट्रासाउण्ड मशीन को चलाता कौन है। जिस पर विवेक चौरसिया ने कहा कि कभी कभार उनकी पत्नी ही मशीन को संचालित करती हैं। जिस पर सम्बंधित मरीजों के अभिलेख दिखाने को कहा तो डा0 चौरसिया ने हाथ खड़े कर दिये और कुछ नेताओं की तरफ इशारा करने लगे। एसडीएम ने चेतावनी दी कि चोरी छिपे अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर लिंग परीक्षण का कार्य करने वालों की खैर नहीं है। एसडीएम ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि डा0 चौरसिया का अल्ट्राउण्ड सेन्टर का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
एसडीएम ने आवास विकास स्थित चर्चित डा0 जे एम वर्मा के अस्पताल आर के हास्पिटल का निरीक्षण किया। जहां पर गर्मी व गंदगी को देखकर एसडीएम ने डाक्टर की काफी लताड़ लगायी। जिस पर कार्यवाही के भय से डाक्टर का हलक सूखता नजर आया। एसडीएम ने सिद्धार्थ हास्पिटल, माया हास्पिटल, डा0 आर के सिंह के अस्पताल में भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर के अधिकांश अस्पतालों में हड़कंप की स्थिति रही।