फालोअप: सिर में चोट मार कर बेहोश करने के बाद जलाया गया इकरार

Uncategorized

FARRUKHABAD : बेरहमी से हत्यारों ने टावर के गार्ड की हत्या कर दी। लेकिन गुत्थी यह उलझी कि आखिर जलने से मौत हुई या किसी और कारण से, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसक खुलासा हुआ। मौत की बजह शीशे की तरह साफ हो गयी।sp

जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम मदारापुर निवासी इकरार पुत्र मोहम्मद इबरार की मोहल्ला कछियाना के पीछे टाटा डोकोमो के टावर पर हत्या कर दी गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डा0 बृजेश सिंह ने शव का पोस्टमार्टम किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अवरार के सिर में तीन गंभीर चोटें आयी हैं। जिन्हें किसी वजनदार चीज से पहुंचाया गया है। जिसके बाद अवरार बेहोश हो गया। पुलिस ने टावर के टेक्नीशियन अनीश अहमद निवासी मनवापुर थाना मितौली लखीमपुर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]