सीएमएस पर हरिजन एक्ट के मुकदमें में जांच शुरू

Uncategorized

FARRUKHABAD : निलंबित बार्ड व्याय व उसके परिजनों के साथ जाति सूचक गालियां देने के आरोप में फसे लोहिया अस्पताल के सीएमएस पर जांच प्रक्रिया शुरू हो गयी है। cms a k mishra 3

निलंबित बार्ड व्याय वेदराम के पुत्र की तरफ से अदालत के आदेश पर दर्ज कराये गये हरिजन एक्ट के मुकदमें को पहले ही पुलिस ने न्यायालय के आदेश के 13 दिन बाद बीते रविवार को पंजीकृत किया था। हरिजन एक्ट के मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह सोमवार को लोहिया अस्पताल पहुंचे और पहले निलंबित बार्ड व्याय व उसके परिजनों से सीओ ने पूछताछ की। बाद में बंद कमरे में सीएमएस लोहिया ए के मिश्रा से भी जांच पड़ताल की व लोहिया अस्पताल के आपातकालीन बार्ड का मैप भी कागज पर तैयार कराया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]