FARRUKHABAD : बीते चार दिन पूर्व कुइयां बूट में हुई आपसी मारपीट के बाद फायरिंग के मामले में एक पक्ष ने पहले ही रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसके बाद दूसरे पक्ष के सपा नेता के पिता की तरफ से दी गयी तहरीर में पुलिस ने रामानंद कालेज के प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री सहित चार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
विदित है कि बीते 27 सितम्बर की रात कुइयांबूट पर सरवन सिंह चौहान व सपा नेता दीपक यादव उर्फ सोनू के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हुई थी। सरवन की तहरीर पर पुलिस ने सपा नेता सोनू यादव व उसके भाई देवेश यादव के खिलाफ जान लेवा हमले कर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद सोनू यादव के पिता नंदराम यादव की तहरीर पर पुलिस ने रामानंद इंटर कालेज के प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री निवासी रेलवे रोड, रिटायर दरोगा रामपाल यादव के पुत्र सुधीर यादव, सरवन चौहान व उसके भाई अमित चौहान के खिलाफ जान लेवा हमले की जबाबी रिपोर्ट दर्ज करायी है। घटना की जांच पड़ताल रायपुर चौकी इंचार्ज जगमोहन भदौरिया को दी गयी। थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया कि दोनो मुकदमों में विवेचना के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]