बालू खनन व विद्युत कटौती के विरोध में भाकियू लामबंद

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं के सम्बंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विद्युत कटौती रोकने व बालू खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग की।

भाकियू नेताओं का कहना है कि श्रंगीरामपुर, कमालगंज, भोला नगला आदि स्थानों से बालू खनन हो रहा है। जिसे भूमाफिया धड़ल्ले से चला रहे हैं। अतः बालू खनन तत्काल रोका जाये। यदि तत्काल न रोका गया तो भाकियू धरने पर बैठने के लिए बाध्य होगा।

वहीं किसान नेताओं ने कहा कि कतरौली पट्टी में लोहिया आवास व इन्द्रा आवास व शौचालयों व नाली खडन्जा में प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा घोर धांधली की जा रही है। जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बिजली तारों की दशा दयनीय है जो अत्यंत ही जर्जर अवस्था में हैं। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। बिजली का सिड्यूल किसानों व स्कूली बच्चों के हित में नहीं है। जिसे समय से लागू किया जाये। इस दौरान दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।