FARRUKHABAD : अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भी एक लावारिश युवक की इलाज में लापरवाही की बजह से तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। उसका शव कई घंटों से लोहिया अस्पताल के ट्यूबवेल में पड़ा रहा।
अस्पताल में लावारिश को पहुंचाया गया। इलाज के लिए खानापूरी से ही पूरा काम चल गया। मजे की बात तो यह है कि जब वह अस्पताल के अंदर उपचार के लिए पहुंच गया तो बाहर ट्यूबवेल में दम तोड़ने के लिए कैसे पहुंच गया। एक तरफ लापरवाही, दूसरी तरफ कामचोरी भी देखते चलिए। लोहिया अस्पताल में सरकारी ट्यूवबेल में कई घंटे से युवक की लाश पड़ी रही। लेकिन किसी ने भी उसे उठाने की जहमत तक नहीं उठायी। जबकि पुलिस के दरोगा पास में ही कादरीगेट चौकी के दरोगा ने कई शवों के पंचनामे भरकर पोस्टमार्टम के लिए उसी दौरान भिजवाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लेकिन उस लावारिश युवक की तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझा, वल्कि अपने आपको काम के बोझ से बचाने के लिए पुलिस ने एक प्राइवेटकर्मी के सहयोग से शव को बाद में लोहिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। दरोगा जी हाथ झाड़कर वापस चले गये।