साहब के आदेश में भी मिलावट, लोहिया अस्पताल बना टैक्सी अड्डा

Uncategorized

FARRUKHABAD : कई निरीक्षणों और आदेशा के बावजूद भी टैक्सी चालकों की मनमानी के चलते लोहिया अस्पताल में इस समय मरीजों से ज्यादा टैक्सियां इधर से उधर फर्राटा भरते नजर आ जायेंगीं। जिससे मरीजों का निकलना दूभर हो गया है।lohiya

जनपद के राममनोहर लोहिया अस्पताल में आपात कालीन गेट से लेकर ओपीडी हो या महिला ओपीडी, हर तरफ डग्गामार टैक्सियां, प्राइवेट एम्बुलेंसें फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। कई बार लोहिया अस्पताल में निरीक्षण को आये सचिवों, जिलाधिकारियों व एडी ने इस बात के निर्देश दिये थे कि अस्पताल में कोई भी डग्गामार वाहन व टैक्सियां नजर नहीं आनी चाहिए। लेकिन इसके बावजूद भी अस्पताल में बहुत ही मजे से टैक्सियां जाम लगाकर खड़ी हो जाती हैं। डाक्टरों और मरीजों को अस्पताल के अंदर, बाहर जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।lohiya 1

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

taxyटैक्सियों की बढ़ती संख्या से आवास विकास तिराहे से लेकर लोहिया मूर्ति तक, लोहिया मूर्ति से लेकर अस्पताल गेट तक टैक्सी चालक अपनी दबंगई दिखाते हुए सवारियां भरने के चक्कर में जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। लेकिन किसी भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी की निगाह अब तक इन पर टेड़ी क्यों नहीं हुई यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।