टेक्सी ट्रैक्टर भिड़न्त में पांच पल्लेदार घायल, एक की मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : पल्लेदारी करने के लिए टैक्सी पर जा रहे एक ही गांव के छः लोगों को तेज रफ्तार टैªक्टर ने टक्कर मार दी। हादसा तब हुआ जब सभी पल्लेदार काम के लिए स्टेशन पर आ रहे थे। टक्कर लगने से एक पल्लेदार की मौके पर ही मौत हो गयी।vinod

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम खिनमिनी निवासी गुड्डू पुत्र रक्षपाल, रजत पुत्र अबधेश, पन्नू पुत्र बलीशेर, गुड्डू पुत्र इमामी, दिनेश पुत्र विजयपाल, 30 वर्षीय विनोद पुत्र स्वामीदयाल निवासी खिनमिनी अपने गांव से टैक्सी पर सवार होकर रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद माल गोदाम में खाद उतारने के लिए आ रहे थे। palledarउसी दौरान हथियापुर के निकट पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के नखासे के पास तेज रफ्तार टैªक्टर ने टक्कर मार दी।

जिससे पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये और छठे पल्लेदार विनोद की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जानकारी होने पर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गये। विनोद की पत्नी पूजा, मां उर्मिला व पिता स्वामीदयाल भी मौके पर पहुंच गये। घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक विनोद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]