फर्रुखाबाद: आज सुबह से हो रहे तृतीय चरण मतदान के दौरान नबावगंज और राजेपुर ब्लाक में मतदान के दौरान किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
वहीं मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग भी बिना किसी भय से निडर होकर कर रहे हैं. ब्लाक नबावगंज के ग्राम कुरार में गड़बड़ी के दौरान प्रधान प्रत्याशी के पति को पुलिस ने दबोच लिया है. और दूसरी जगह ग्राम नौली में फर्जी मतदान को लेकर ग्रामीणों और प्रत्याशी समर्थकों के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई.
मतदान कर्मी कर रही राजनीति
फर्रुखाबाद: प्रत्याशियों का वोट बैंक बढवाने का जरिया बनी मतदान कर्मी. पंचायत चुनाव के दौरान ब्लाक राजेपुर के ग्राम सराह बूथ नंबर १६ पर महिला मतदान कर्मी मतदाताओं को राजनीति का पाठ सिखाकर गमला चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने को उकसाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप.
छुट-पुट घटनाओं को छोंड़कर चुनाव शांति पूर्ण संपन्न
फर्रुखाबाद: तृतीय चरण का मतदान आज छुट-पुट घटनाओं को छोंड़कर शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
ब्लाक नबावगंज के बुढ़नपुर व् नौली में फर्जो वोटिंग में १ युवक धरा गया. वहीं नगला केल में प्रत्याशी द्वारा पीठासीन अधिकारी पर पोलिंग डंप कराने का दवाव बनाया. पीठासीन अधिकारी द्वारा मना कर दिए जाने पर देख लिए जाने की धमकी दी. जिसको देखते हुए नगला केल में अतिरिक्त पुलिस वल तैनात कर मामले को शांत किया गया.
ब्लाक नबावगंज के बुढ़नपुर मतदान केंद्र पर ८३.४२% मतदान, बराबिकु में ७० % मतदान, ज्योना में ७२% व् ज्योनी में ७१% मतदान हुआ.