ओएफसी कटने से मोबाइल व ब्राडबैंड सेवा धड़ाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीएसएनएल की आप्टिकल फाइबर केबिल (ओएफसी) कटने से आज दोपहर को मोबाइल व ब्राडबैंड सेवा ठप रही। उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ा।

बीएसएनएल की मोबाइल व ब्राडबैंड सेवा ने सभी के लिए दिक्कत पैदा कर दी। दोपहर को नार्दन टेलीकाम रीजन (एनटीआर) की ओएफसी कटने से लोगों का संपर्क एक-दूसरे से टूट गया। लोग मोबाइल से एक-दूसरे का नंबर मिलाते रहे,लेकिन कोई नंबर नहीं मिल सका। सिग्नल न मिलने के कारण नो नेटवर्क कवरेज का संदेश मोबाइल स्क्रीन पर लोगों का मुंह चिढ़ाता रहा।

जब सिग्नल आ गया तो मोबाइल से नाट रिचेविल की आवाज आती रही। केबिल कटने से ब्राडबैंड सेवा पूरी तरह ठप हो गयी। इसके कारण व्यापारिक संस्थानों में कामकाज प्रभावित हुआ। व्यापारी सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं कर पाये।

बीएसएनएल के जेटीओ (एनटीआर) सुरेश चंद्र साहू ने बताया कि सातनपुर रोड पर हैंडपंप के लिए हो रही बोरिंग से ओएफसी कट जाने के कारण मोबाइल व ब्राडबैंड सेवा बाधित हो गयी। केबिल काफी गहराई में है, जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।