FARRUKHABAD : आरआरसी के एकलव्य इनडोर शूटिंग रेंज इंटर वटालियन शूटिंग चैम्पियनशिप का शनिवार को फाइनल हुआ। फाइनल में 84 शूटर तथा 9 टीमों ने हिस्सा लिया। शूटिंग रेंज का फाइनल पांच ईवेंट्स में खेला गया। प्रतियोगिता में सीनियर एयर राइफल, सीनियर एयर पिस्टल, जूनियर एयर राइफल, जूनियर एयर पिस्टल तथा वूमेन एयर राइफल की टीमों ने हिस्सा लिया। हर ईवेंटस को 10 शाट खेलने का मौका फाइनल में दिया गया।
शूटिंग प्रतियोगिता में सीनियर एयर राइफल में गोल्ड मैडल शुभाषचन्द्र शर्मा सेना मेडल को मिला। सीनियर एयर पिस्टल में नाइट सुमेर को गोल्ड, जूनियर एयर पिस्टल में मास्टर वैष्णों को गोल्ड मैडल तथा जूनियर एयर पिस्टल राइफल में मास्टर सत्येन्द्र को गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ।
माहिलाओं की राइफल में ऊषा सिंह को गोल्ड मैडल, ममता सिसोदिया को सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ। शूटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेश पाणिकर ने पुरस्कार वितरण किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस अवसर पर लायन्स नायक राजेश कुमार ने कमेन्ट्री की। वाईवीसी के सीओ कैप्टन प्रसुन्न सिंह ने विजेताओं के नाम घोषित किये। सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह ने विजेताओं को बधाई दी। सेन्टर के कर्नल मृदुमित्तल, लेफ्टिनेंट कर्नल दलजीत सिंह, मेजर बाबर सलीम, मेजर वीरेन्द्र संधू, मेजर जानी पीके, एसएम नरेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने शूटरों की हौसला अफजाई की। शूटिंग के कोच मोहम्मद आरिफ के निर्देशन में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जीएमपी हवलदार बलबीर सिंह की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।