फर्रुखाबाद: तृतीय चरण के मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। इक्का-तांगा चलने पर भी रोक लगा दी गयी है। कुल 212 मतदान केंद्रों पर स्थानीय पुलिस के अलावा 800 कांस्टेबिल व 750 होमगार्ड लगाये गये हैं। एक से अधिक वाहनों वाली पुलिस की 46 क्लस्टर मोबाइल गड़बड़ी का प्रयास करने वालों की धरपकड़ करेंगी।
जिलाधिकारी के.धनलक्ष्मी व पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीना ने बताया कि कई वाहनों वाली पुलिस की क्लस्टर मोबाइल हर 10 मिनट पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुंचेगी। थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी दोनों विकास खंडों में लगा दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के दोपहिया वाहन भी नहीं चलेगा। मतदान के दौरान जांच होगी। उन्होंने कहा कि दोनों विकास खंडों के मतदान केंद्रों को 60 सेक्टर व 15 जोन में विभाजित किया गया है। नवाबगंज में 100 मतदान केंद्रों के 192 मतदेय स्थलों पर एक लाख 14 हजार 32 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 960 कर्मचारी लगाये गये हैं। 96 रिजर्व में रखे गये हैं। 65 मतदेय स्थल संवेदनशील व 76 अति संवेदनशील हैं।
राजेपुर में 112 मतदान केंद्रों के 200 बूथ पर एक लाख 24 हजार 150 मतदाता वोट डालेंगे। राजेपुर में नौ जोन व 34 सेक्टर बनाये गये। एक हजार कर्मचारी मतदान करायेंगे। 100 को रिजर्व में रखा गया है। 33 मतदान केंद्र व 60 मतदान स्थल संवेदनशील तथा 70 मतदान केंद्र व 120 मतदान स्थल अति संवेदनशील रखे गये हैं। नवाबगंज में पांच सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट व 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा राजेपुर में पांच सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट व 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 14 स्टेटिक सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये।