एसडीएम के पेशकार को अधिवक्ता ने पीटा, रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : कोर्ट में चल रहे मुकदमें की पैरवी के लिए आये एक अधिवक्ता ने गुस्से में आकर पेशकार को ही धुन दिया। बताया गया है कि अधिवक्ता ने पेशकार के टाइपराइटर को भी फेंककर डिस्पोजल इत्यादि भी फाड़ दिया। घटना से आक्रोषित तहसील कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। पेशकार की लिखित शिकायत के बाद एसडीएम कायमगंज ने अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश किये हैं।peshkar

जानकारी के अनुसार खुशनवाज खां बनाम प्रहलाद नरायन जमीन जायदाद के मुकदमे की शनिवार को एसडीएम कोर्ट में तारीख थी। मुकदमे का डिस्पोजल एसडीएम कोर्ट के पेशकार नासिर अली टाइप कर रहे थे। इसी दौरान पक्षकार खुशनवाज खां वहां पहुंच गये और टाइप कर रहे पेशकार से पूछताछ करने लगे. पेशकार ने बता दिया कि एसडीएम साहब के आदेश पर डिस्पोजल टाइप कर रहा हूं। इतना सुनते ही खुशनवाज खां का पारा चढ़ गया और उन्होंने टाइप राइटर तक को उठाकर फेंक दिया। इस दौरान उन्होंने पेशकार नासिर अली के साथ हाथा पाई भी की। हाथा पाई के दौरान पेशकार के मुंह पर घूंसा लगने से पेशकार मुंह पर चोट आयी।

मारपीट की घटना की जानकारी होते ही तहसील के कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी, लेखपाल, कानूनगो आदि समस्त कर्मचारियों ने काम काज ठप्प कर कार्यालयों में ताले डालकर घटना स्थल पर पहुंच गये और उन्होंने घटना की कडी निंदा की और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उपजिलाधिकारी से की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा ने शिकायती पत्र को अपनी आख्या के साथ कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिसमें कहा गया है कि पेशकार नासिर अली, खुशनवाज खां बनाम प्रहलाद नरायन अग्रवाल के मुकद्मे में लगी तारीख में दिये गये प्रार्थना पत्र का डिस्पोजल टाइप कर रहे थे। तभी वहां खुशनवाज खां पुत्र सादिक नवाज खां ने कोर्ट की डाइस पर चढ़कर पेशकार के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुये टाइप किया जा रहा डिस्पोजल फाडकर फेंक दिया और टाइप राइटर को भी उठाकर जमीन पर पटक दिया। खुशनवाज खां द्वारा मारपीट में पेशकार के मुंह पर चोट आयी है। जिससे पेशकार के दांत पूरी तरीके से हिल गये और मुंह से खून बहने लगा। कोतवाली प्रभारी ने पेशकार की तहरीर लेकर पेशकार नासिर अली का डाक्टरी परीक्षण कराया व मामला दर्ज कर लिया है।