आत्मविश्वास की वजह से सहज ही महफिलों में छा जाते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई  की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 28 सितंबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

दिनांक 28 सितंबर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। दो और आठ आपस में मिलकर दस होते हैं। इस तरह आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
girl copyशुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2017, 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कैसा रहेगा यह वर्ष
1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए यह वर्ष उत्तम कहा जा सकता है। आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आशातीत सफलता मिलेगी। शासकीय कार्य बनेंगे। प्रशासनिक सेवाओं में सफलता मिलेगी। सर्विस वाले सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति के आसार है। मानसिक बैचेनी दूर होगी। राजनैतिक व्यक्ति सफलता पाएंगे। अविवाहितों के लिए समय अनुकूल रहेगा। सूर्य जब मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु व मीन में आएगा तब-तब सफलता में वृद्धि के अवसर अधिक है।

मूलांक 1 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* छत्रपति शिवाजी
* इंदिरा गांधी
* जैकी श्राफ
* वीर सावरकर
* मिर्जा गालिब
* सिकंद

राशिफल 28 सितंबर 2013, (daily horoscope)

 मेष राशिफल (Aries Horoscope)

अपने हेल्थ को सुधारना है तो जंक फूड को अपने से दूर कीजिए. आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 4 है. कई दिन के रुके काम पूरे होने के योग हैं। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। अच्छे दिन का लाभ उठाना आपके हाथ में है।

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

सबकुछ आज मैनेज रहेगा और थोड़ा सा बिजी भी रह सकता है. आपका लकी रंग इंडिगो और लकी नंबर 8 है. व्यापार-व्यवसाय की स्थिति में सुधार होगा। परिवारजनों से मतभेद हो सकता है। व्यावहारिकता से कार्य करने पर सफलता मिलेगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

अपने परिवार और दोस्तों के लिए समय निकाले. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 14 है. सुख समृद्धि बढ़ने से अनेक रुके कार्य पूर्ण होंगे। लाभ के महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होने के योग हैं। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आप किसी बहुत पुराने दोस्त से आज आप मिल सकते हैं. आपका लकी रंग रेड लकी नंबर 12 है. व्यापार, कारोबार ठीक चलेगा। आर्थिक परिस्थिति में अनुकूलता का आभास होगा। निर्णय लेने में विलंब न करें। वाहन, मकान आदि की खरीदी का योग बनेगा।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

अपने आप को चियर कीजिए, इसके लिए आप जिम जा सकते हैं. आपका लकी रंग डार्क ग्रीन और लकी नंबर 34 है. सहयोग व अच्छे संबंधों के कारण लाभ व उन्नति पथ प्रशस्त होगा। लेन-देन के मामले में राहत महसूस करेंगे। धैर्य, सहनशीलता रखना होगी।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

पास्ट रिलेशन को लेकर कोई समस्या हो सकती है. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 25 है. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विशेष कार्य के लिए की गई भागदौड़ लाभदायी सिद्ध होगी। व्यापार का क्षेत्र विस्तृत होगा। पारिवारिक उलझनें दूर होंगी।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

अपने स्टाइल में परिवर्तन लाइए, इससे आपके व्यक्तित्व में सुधार होगा. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 14 है. भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी। परिश्रम व लगन से कार्य करने पर अभीष्ट सिद्धि और मनोनुकूल लाभ मिल सकेगा। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। वाद-विवाद को टालें।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

लव लाइफ में थोड़ी सी समस्या आ सकती है. आपका लकी रंग गोल्डन और लकी नंबर 30 है. दूसरों की आलोचना से बचना जरूरी है। व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद होगी। संतान की ओर से सुखदायक समाचार मिलेंगे।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज के दिन आप खुले रूप से सोचिएगा. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 25 है. मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी। समय का दुरुपयोग नहीं करें। प्रयत्न करने पर रुका पैसा प्राप्त होगा। प्रयत्नों का पूरा फल आपको मिलेगा।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

अगर आप धीरज रखेंगे तो सभी समस्या को दूर रख पाएंगे. आपका लकी रंग ग्रे लकी नंबर 35 है. व्यवहारकुशलता से व्यापार में सफलता प्राप्त करेंगे। संतान की तरफ से चिंता रह सकती है। मानसिक शांति बनाए रखना आपके हित में होगा।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आज के दिन आप सोच समझकर किसी पर भरोसा कीजिए. आपका लकी रंग सिल्वर और लकी नंबर 25 है. व्यापार-धंधे में जितनी चाहिए उतनी सफलता मिलने की उम्मीद कम है। पारिवारिक सदस्यों से मदद नहीं के बराबर मिलेगी।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

थोड़ी सी समस्या आपके जीवन में आ सकती हैं लेकिन आप इससे बाहर निकल सकते हैं. आपका लकी रंग पर्पल और लकी नंबर 9 है. भागीदारी के व्यापार-व्यवसाय में सावधानी बरतें। आपकी बातों का विरोध सहन करना पड़ेगा। आर्थिक परिस्थिति में अवरोध उत्पन्न होने की आशंका है।