FARRUKHABAD : जनपद के विकास कार्याे की ओवर हालिंग का जिम्मा लेकर आये मुख्य सचिव संजीव कुमार को जब सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग में फैले भ्रष्टाचार व भू माफियाओं द्वारा किये गये अवैध कब्जों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। हालांकि उन्होंने माफियाओं के खिलाफ जांच कराने का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को चलता कर दिया।
भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जहां एक तरफ पूरे देश में मुहिम चलायी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी विभागीय तंत्र में फैले भ्रष्टाचार पर नजर डालने से भी कतरा रहे हैं। सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मुख्य सचिव संजीव कुमार से शिकायत की कि जनपद के वन विभाग के कर्मचारी डीएफओ व रेन्जर बिहारीलाल के द्वारा बड़े पैमाने पर हरे प्रतिबंधित वृक्षों का कटान कराया जा रहा है। बंद पड़ी आरा मशीनों को भी खुलेआम संचालित करवा रहे हैं। साख तरासी, ब्रिक गार्ड बनवाये जाने, पौध रोपण, वृक्षारोपण व फर्जी नर्सरी, खाद एवं गोबर खाद आदि के नाम पर फर्जी बिल बाउचर बनवाकर करोड़ों रुपयों का गोलमाल किया जा रहा है।
सर्वोदय मण्डल ने आरोप लगाया कि रेन्जर बिहारीलाल एक प्रशासनिक अधिकारी है, जनपद के ही निवासी होने के बावजूद इनके पास दो वन रेंज का चार्ज है। मांग की गयी कि डीएफओ व रेंजर की निष्पक्ष जांच कराकर जिले से बाहर स्थानांतरण कराया जाये और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। सर्वोदय मण्डल ने मांगें न माने जाने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किये जाने की चेतावनी दी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं तहसील कायमगंज क्षेत्र के ग्राम परतापुर तराई में परती भूमि पर रूपपुर मंगलीपुर के दबंग भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। जिसमें माफियाओं के खिलाफ एफआईआर के भी आदेश किये गये लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। संगठन ने मांग की कि जांच कराकर माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये।
इस दौरान लक्ष्मण सिंह एडवोकेट , यदुनंदनलाल गोस्वामी, अंजली यादव, शिवेन्द्र यादव उर्फ शिब्बू, गोपालबाबू पुरवार, गौरव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।