अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के 10वीं से ऊपर की कक्षा के छात्र अक्तूबर से वजीफा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि प्रस्तावित इस योजना को अभी स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। ऑनलाइन आवेदन पत्रों के सत्यापन के बाद छात्रवृत्ति की रकम सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच जाएगी। इसके लिए छात्र 31 नवंबर तक ही आवेदन कर सकेंगे। उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस तरह कर सकेंगे आवेदन
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की पहल के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके लिए छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट http://scholarship.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां से उसे एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, हाईस्कूल के अंक और बोर्ड के नाम के जरिये छात्र को इस वेबसाइट पर पुन: लॉग इन करना होगा, तभी वजीफा के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदन का प्रिंट निकालना होगा। इसके बाद फार्म सबमिट कर दिया जाएगा। सबमिट के बाद फार्म में कोई सुधार नहीं किया जा सकेगा।
छात्र को आवेदन फार्म के प्रिंट को आवश्यक प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी के साथ अपने संस्थान में जमा करना होगा। संस्थान सात दिन के अंदर छात्र के आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन कर देगा।
इसके बाद सूची सत्यापन के लिए शिक्षा अधिकारी और फिर वहां से जिला छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के पास जाएगी। वहां से सत्यापन होने के बाद ई-पेमेंट के जरिये ट्रेजरी से सीधे छात्रों के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
एसएमएस के जरिये छात्रों को मिलेगी सूचना
वजीफा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को चार अलग-अलग चरणों को पूरा करने के बाद चार एसएमएस मिलेंगे।
इसमें पहला एसएमएस आवेदन करने पर, दूसरा संस्थान द्वारा सत्यापन किए जाने पर, तीसरा जिला समिति की स्वीकृति मिलने पर और चौथा खाते में रकम ट्रांसफर होने के बाद आएगा।
इसके अलावा छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर चेक प्वाइंट भी होंगे। जहां छात्रों को बताया जाएगा कि किसी तरह की परेशानी होने पर किससे संपर्क करें।
15 तक करें आवेदन
पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के दसवीं कक्षा से नीचे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन लेने की नई समय सीमा घोषित कर दी गई है। इसके मुताबिक प्रवेश लेने वाले नए छात्र 15 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे।